ऑनलाइन नामांकन सम्बंधित निर्देश
Step 1 👉Online फॉर्म भरते वक्त यह अपने पास निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध रखें :-
- फॉर्म को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें। (In capital letters)
- जन्म तिथि 12/August/ 2018 से ज्यादा ना हो। ( जन्म प्रमाण-पत्र के अनुसार कक्षा 1 के लिए छः वर्ष होना अनिवार्य एवं कक्षा 2-8 तक उम्र सापेक्ष )
- पता ( भलुही खान, भलुही रसूल के विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी के बडे़ अक्षरों में लिखें जैसे : BHALUHI KHAN, BHALUHI RASUL)
- यदि जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड नहीं है तो घोषणा पत्र दें 👉( घोषणा पत्र डाऊनलोड करे)
- 300kb (487×629)का एक कलर फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज़)
- छात्र/छात्रा का नाम
- जन्म तिथि
- आधार कार्ड
- बैंक खाता नं० (कक्षा 1-5 के लिए 'स्वयं/माता/पिता'), (कक्षा 6-8 के लिए " स्वयं ")
- बैंक का नाम
- IFSC Code
- खाताधारक का नाम भरे जो लागू नही हो उसमें 'NO'भरें
- खाताधारक का संबंध कक्षा 1-5 तक के लिए (माता/पिता/स्वयं)
- मोबाइल न०
- पिता का पेशा
- माता का पेशा
- पिता का शैक्षणिक योग्यता
- माता का शैक्षणिक योग्यता
- T.C. ( कक्षा 1,2 को छोड़कर)
- medhasoft id ( यदि दूसरे स्कूल से आये है तब )
- यु - डायस कोड ( यदि दूसरे स्कूल से आये है तब )
- TC. नं० ( यदि दूसरे स्कूल से आये है तब )
- TC. निर्गत तिथि ( यदि दूसरे स्कूल से आये है तब )
Step 2 👉Online फॉर्म भरने के बाद विद्यालय में निम्नलिखित कागजात जमा करें :-
- नामांकन रसीद ( Admission FORM हार्डकॉपी ) 2 प्रति
- आधार कार्ड का फोटोकॉपी,
- बैंक पासबुक का फोटोकॉपी,
- जन्म प्रमाण पत्र का फोटोकॉपी ( यदि नहीं है तो माता-पिता अभिभावक घोषणा-पत्र अवश्य दें ) ➡️Download घोषणा-पत्र
- कक्षा 6-8 में नामांकन वाले विद्यार्थी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
Note:- फॉर्म भरने के बाद प्रिंट करके स्कूल में जमा कराएं तभी नामांकन होगी । एक बार फॉर्म के बाद दुबारा सुधार नहीं कर सकते।